छत्तीसगढ़; धमतरी: भक्त को भगवान से जोड़ती है श्रीराम कथा – रंजना साहू। लोहरसीं में श्रीराम कथा रसपान करने पहुंची विधायक…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़):

धमतरी- ग्राम लोहरसी में तीन दिवसीय संगीतमय प्रभु श्री रामचंद्र के जयकारे के साथ कथा प्रवाह बह रही है, जिसका श्रवण करने क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू पहुंची। 

उन्होंने ने सर्वप्रथम प्रथम मंचस्थ मंडली के श्रीमुख से कथा का रसपान किया, विधायक ने धर्म मंच को संबोधित करते हुए कहा कि कलयुग में मानव जीवन को आत्मसात करने राम चरित मानस में भगवान श्रीराम के व्यवहारिक जीवन में विपरीत परिस्थितियों में धैर्य, त्याग, दया, करूणा व प्रेम की जाे सीख है, वह हर कोई अपने जीवन में अपनाकर परम लक्ष्य का प्राप्त कर असली सुख शांति को प्राप्त कर सकता है। 

भक्त को भगवान से जोड़ती है श्रीराम कथा, जिसके रसपान करने सारे दुःख हट जाते हैं। विधायक ने आगे कहा कि सत्संग का श्रवण, माता-पिता की सेवा, गुरुजन का सम्मान, गोमाता का वास तथा ईश्वर का स्मरण जिस घर-परिवार में हो, वह घर स्वर्ग के समान है। श्रीराम कथा मनुष्य मन को मर्यादा व पुण्य के प्रेम को सिखाती है। 

इस अवसर पर मंच पर विधायक के साथ मुख्य रूप से आयोजक समिति के अध्यक्ष घासू राम गंगबेर, भाऊलाल गंगबेर, सरपंच मोनिका नेताम, पूर्व सरपंच देव सिंह साहू, पूर्व सरपंच देवनारायण गजेंद्र, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष हरीनाथ सिन्हा, पूर्व उपसरपंच कमल नारायण सिन्हा, सोसायटी अध्यक्ष कुबेर गंजीर, प्रेमलाल गंगबेर, गेनीराम गंजीर, विजयलक्ष्मी गंजीर, जयश्री गंजीर, सविता नेताम सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment