छत्तीसगढ़; धमतरी: समाज में स्वास्थ्य, शिक्षा, नारी उत्थान पर कार्य करने की आवश्यकता हैं – रंजना साहू। लिमतरा परिक्षेत्र में शेड निर्माण का लोकार्पण एवं नववर्ष मिलन समारोह सम्पन्न…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़):

धमतरी- लिमतरा परिक्षेत्र साहू समाज भवन में मां कर्मा की पूजा आरती करके कार्यक्रम शुभारंभ किया गया, पश्चात धमतरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में शेड निर्माण का लोकार्पण किया गया।

पश्चात अतिथियों का स्वागत के बाद उद्बोधन हुआ। जिसमें परिक्षेत्र अध्यक्ष हंसराज साहू के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया जिसमें विधायक को शेड निर्माण के लिए राशि प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 

तहसील अध्यक्ष गोपाल साहू ने तहसील एवं परिक्षेत्र में विभिन्न रचनात्मक कार्य जैसे करियर गाइडेंस, स्वास्थ्य शिविर एवं सामाजिक कार्यशाला की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी।

जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू शेड निर्माण होने पर परिक्षेत्र वासियों को बधाई दी।

अवनेंद्र साहू अध्यक्ष जिला साहू समाज धमतरी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में समाज की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जिला साहू समाज द्वारा पारित सामाजिक नियमावली के बारे में और समाज में युवाओं के योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि रंजना डीपेंद्र साहू द्वारा समस्त क्षेत्रवासियों को नववर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम रखने के लिए एवं समाज के द्वारा विभिन्न रचनात्मक कार्यों को सक्रियता पूर्वक करने के लिए समाज में नारियों का योगदान परिचर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे समाज की नारी शक्ति महान है, पुरुष वर्ग और माता वर्ग दोनों एक साथ चले तो कोई ऐसा कार्य नहीं है जिसमें हम सफल ना हों, हम सबको एकमत होकर एक दूसरे का सहयोग करते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा, नारी उत्थान पर कार्य करने की जरूरत हैं, निश्चित ही हम सब सफल होंगे‌। 

उपरोक्त कार्यक्रम में तहसील कोषाध्यक्ष नंदझरोखा साहू, परिक्षेत्र उपाध्यक्ष निर्मल साहू, रेणुका साहू, सचिव ज्ञानानंद साहू, कोषाध्यक्ष गुलाब साहू, सह सचिव लिपचंद साहू, सलाहकार श्रवण साहू, विदेशी राम, संगठन मंत्री छबीलाल, भीखम साहू, प्रचार मंत्री अमर दास साहू, ग्रामीण अध्यक्ष बंसी लाल साहू बोडरा, ओम प्रकाश साहू लिमतरा, गोवर्धन साहू रावणगुड़ा, रामकिशन साहू पुरी, कामेश्वर साहू बलियारा, पुष्कर साहू परेवाडीह समेत पूरे परिक्षेत्र से सामाजिक, पदाधिकारी एवं माताएं बहनें भारी संख्या में उपस्थित रहीं।

Related posts

Leave a Comment