विवेक की तूफानी पारी जीता पीपुल्स समाचार , दुष्यत का नाबाद अर्धशतक

  • पीपुल्स और जीआईए की टीमें जीती
  • 28वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट-2023

team

उज्ज्वल प्रदेश, भोपाल. पीपुल्स समाचार और जीआईए ने मंगलवार को 28वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट-2023 में अपने-अपने मुकाबले जीते। ओल्ड कैंपियन मैदान पर पहले मैच में टाइम्स ऑफ इंडिया ने 7 विकेट खोकर 157 रन बनाए। अशकर ने नाबाद 47, जबकि बाबा पाटनकर ने 36 और सौरभ ने 31 रन की पारी खेली।

पीपुल्स के विकास और असगर ने दो-दो विकेट झटके। विवेक साध्य और महेंद्र को एक-एक सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीपुल्स ने 17.4 ओवर में पांच विकेट खोकर जरूरी रन बना लिए। टीम के महेंद्र ने 44 गेंद में 47 रन बनाए। विवेक ने 18 गेंद में 41 और फराज ने 12 गेंद पर 23 रन की तूफानी पारी खेली। टाइम्स के पराग ने दो विकेट झटके।

विवेक को मानसरोवर मैन आफ द मैच का अवार्ड दिया। पुरस्कार वितरण राधारमण ग्रुप के चेयरमैन आर. आर. सक्सेना ने किया। इस अवसर भोपाल तैराकी संघ के सचिव रामकुमार खिलरानी और स्कूल शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी सीजे जायसन उपस्थित थे। दिन के दूसरे मैच में ट्रॉफी फाइट्र्स की टीम 15.3 ओवर में 98 रन पर ऑलआउट हो गई।

हुसैन खुर्रम ने 24 गेंद पर 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान अमान खान ने 15 रन बनाए। जीआईए के गेंदबाज दुष्यंत ने तीन, जबकि डॉ. असीम-अर्पित गोयल ने 2-2 विकेट हासिल किए। जवाब में जीआईए ने अंकित (36) और दुष्यत (32 गेंद पर नाबाद 54 रन) की पारियों की बदौलत 1 विकेट खोकर 9.4 ओवर में मैच जीत लिया। दुष्यंत मानसरोवर मैन आफ द मैच बने।

आज के मुकाबले

  • पीपुल्स समाचार बनाम नवदुनिया, सुबह 9.00 बजे से
  • यूआईपीएल बनाम अस्तित्व एनर्जी, दोपहर 12.00 बजे से

Related posts

Leave a Comment