छत्तीसगढ़; धमतरी; बांसपारा वार्ड में श्रीमद् भागवत कथा में कथा श्रवण करने पहुंचे: महापौर… भागवत कथा से धर्म में चलने की सीख मिलती है: विजय देवांगन…

सैयद जावेद हुसैन, सह संपादक:

धमतरी- बांसपारा वार्ड में वार्डवासियों द्वारा आयोजित भागवत कथा का श्रवण करने महापौर विजय देवांगन, पार्षद नीलू पवार, सुशीला तिवारी पहुँचे।

महापौर विजय देवांगन ने सर्वप्रथम कथा व्यास भागवताचार्य पंडित विरेंद्र वैष्णव से आशीर्वाद लिया।

तत्पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित भी किया, इस दौरान उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि भागवत कथा की सार्थकता इसी में है कि हम इसके संदेश को जीवन में उतारें, व्यवहार में धारण कर निरंतर हरिस्मरण करते हुए अपने जीवन को आनंदमय मंगलमय बनाकर अपना आत्मकल्याण करें, इससे मन का शुद्धिकरण एवं संशय दूर होता है और शांति व मुक्ति मिलती है, इसलिए सद्गुरु की पहचान कर उनका अनुकरण एवं निरंतर हरि का भजन करें, महापौर ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर मोक्ष प्राप्ति के लिए कड़े प्रयास करने पड़ते है, कलयुग में कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है।

सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा के श्रवण से जागृत हो जाता है कथा कल्पवृक्ष के समान है जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है, साथ ही नगर के चौमुखी विकास और शहर हित में अच्छे कार्य हो उसके लिए ईश्वर से आशीर्वाद प्राप्ति किए।

Related posts

Leave a Comment