छत्तीसगढ़; धमतरी: मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर महापौर, सभापति, आयुक्त समेत समस्त जनप्रतिनिधियों ने एमएमयू संलग्न सभी स्टाफ का किया सम्मान। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना पहुंच रही शहर की गलियों तक- विजय देवांगन… जानें अब तक कितनों को मिल चुका फ्री इलाज…

सैयद जावेद हुसैन, सह संपादक:

धमतरी- रायपुर में आयोजित गौरव समागम महोत्सव 2023 में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा नगर निगम धमतरी में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के राज्यभर मे बेहतर संचालन के लिये दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर पालिक निगम धमतरी की टीम को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

जिसके लिए योजना में संलग्न सभी डॉक्टर नर्स एवं निगम के कर्मचारियों की मेहनत को श्रेय देते हुए उपलब्धि पर नगर निगम द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह, आयुक्त विनय पोयाम, एमआईसी सदस्य एवं समस्त पार्षद गण, एल्डरमेन ने सभी कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुये शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर महापौर देवांगन ने कहा कि पूरी टीम बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है, सभी ने मिलकर हमारे मुख्यमंत्री की जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया है।

आगे उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की लोगों के प्रति संवेदनशील सोच से आज प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है। प्रदेश में लोगों को घर के पास ही निःशुल्क और उत्तम स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए छत्तीसगढ़ शासन लगातार प्रयासरत है।

शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरूआत की गई है। जिसके माध्यम से लोगों को घर के नज़दीक ही बेहतर और निःशुल्क इलाज व लैब टेस्ट की सुविधा मिल रही है।

सभापति अनुराग मसीह ने बताया कि निगम क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को घर के नज़दीक ही उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना 01 नवंबर 2020 से शुरू की गई थी। जिसके तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) एम्बुलेंसों के जरिए डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। जिसमे धमतरी नगर निगम के सभी स्टाफ के सफल संचालन से हम पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किए जिसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं। 

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का विस्तार नगर निगमों के बाद अब नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों तक किया जा चुका है। नागरिकों को मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा कैम्प के माध्यम से निःशुल्क परामर्श, उपचार, दवाइयां और लैब टेस्ट की सुविधा प्रदान की जा रही है।

आयुक्त विनय पोयम ने एमएमयू में संलग्न प्रत्येक कर्मचारी को इस उपलब्धि का श्रेय देते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि धमतरी नगर पालिक निगम की पूरी टीम इसी तरह प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करती रहेगी, आगे योजना के बारे में बताते हुए कहा कि निगम क्षेत्र में दो एमएमयू वाहन द्वारा चार्ट रूट के तहत अलग अलग वार्डो में कैंप लगाया जाता है, जिसमें अब तक 1 लाख 15 हजार से अधिक लोगों ने मुफ्त में अपना इलाज करवाते हुए इस योजना का लाभ उठाया है साथ ही 99 हजार से अधिक लोगों ने मुफ्त दवाई एवं 26000 से अधिक लोगों ने लैब टेस्ट करावाया है।

सम्मान समारोह में एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर, केंद्र कुमार पेंदरिया, चोवाराम वर्मा, ज्योति वाल्मीकि, पार्षद नीलू पवार, लुकेश्वरी साहू, एल्डरमेन नरेश जसूजा, कार्यपालन अभियंता विजय खलखो, सहायक अभियंता विजय मेहरा, स्वास्थ्य अधिकारी श्रीनिवास द्विवेदी, उपअभियंता कमलेश ठाकुर, मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा, सहित निगम के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment