बस्तर वैली इंग्लिश मीडियम स्कूल के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन

बस्तर वैली इंग्लिश मीडियम स्कूल के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन

बस्तर वैली इंग्लिश मीडियम स्कूल बस्तर में शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर रहा है – रेखचंद जैन

बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की एवं उत्कृष्ट कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया

जगदलपुर। इस अवसर पर उपस्थित पालकों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की स्कूल के चेयरमैन शैलेन्द्र शेटेनवार ने बस्तर जैसे अंचल में अंग्रेजी माध्यम स्कूल स्थापित कर शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किए हैं उन्होंने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अंग्रेजी माध्यम शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के माध्यम से आज बस्तर अंचल के बच्चें भी फर्राटेदार अंग्रेजी में बात कर रहे हैं उन्होंने स्कूल प्रबंधन द्वारा शिक्षा के साथ साथ संस्कार एवं शारीरिक व्यायाम पर ध्यान देने की सराहना की उन्होंने बच्चों को प्रशिद्ध कवि सोहनलाल द्विवेदी जी की कविता लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती कविता सुना कर सदैव आगे बढ़ने को प्रेरित किया।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ नगर निगम की सभापति कविता साहू, वरिष्ठ पार्षद एवं एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव, पार्षद बलराम यादव, महामंत्री गौरनाथ नाग वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया स्कूल के चेयरमैन शैलेन्द्र शेटेनवार प्राचार्य माने एवं शालेय परीवार के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं समेत पालक उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment