चित्रकोट महोत्सव में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समापन समारोह में किया गया सम्मानित..

चित्रकोट महोत्सव में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समापन समारोह में किया गया सम्मानित..

जगदलपुर। विश्वप्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात के समीप तीन दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद से भरपूर चित्रकोट महोत्सव का समापन गुरुवार को किया गया।

इस अवसर पर सांसद दीपक बैज मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। चित्रकोट महोत्सव में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समापन समारोह में पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही इस अवसर पर लोक नर्तकों,स्कूली विद्यार्थियों सहित नामी कलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने की।

इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बलराम मौर्य,जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश कश्यप, उपाध्यक्ष योगेश बैज,जगदलपुर नगर निगम की अध्यक्ष कविता साहू, कलेक्टर चंदन कुमार,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा,जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, एसडीएम एआर राणा सहित जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment