बेंगलुरु में ड्रम से मिली महिला की लाश, ऑटो रिक्शा से आए थे अपराधी….

बेंगलुरु के ब्यपनहल्ली रेलवे स्टेशन पर ड्रम में एक महिला की लाश मिली है।

अपराधी ऑटो रिक्शा में शव ड्रम में लेकर आये और वहां छोड़ कर भाग गए।

महिला की उम्र 31-35 साल के बीच बताई जा रही है। पुलिस अब उन लोगों की तलाश में जुट गई है, जो ऑटो रिक्‍शा में आए और ड्रम को छोड़ गए। अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। इससे पहले इसी साल जनवरी में एक महिला की लाश यशवंतपुर रेलवे स्टशन पर इसी तरह ड्रम में मिली थी। जांच में पता चला कि मचलिपत्तिनम से ट्रेन में लाश लाई गई थी।

पुलिस सोमवार को रेलवे स्टेशन पर मिली महिला के शव के मामले में जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस मामले को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर रही है।

इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हालांकि, ये घटनाएं आपस में जुड़ी हुई हैं या नहीं, इस सवाल के जवाब में भी पुलिस ने कुछ कहने से इनकार कर दिया।

Related posts

Leave a Comment