‘हमारी छत गिरी तो 2-4 लाख में ठीक कराई’ 45 करोड़ रुपये खर्च पर कांग्रेस ने भी AAP को घेरा…

’45 करोड़ रुपये’ बंगले पर खर्च करने के मामले में कांग्रेस ने भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरना शुरू कर दिया है।

वरिष्ठ नेता अजय माकन ने तो केजरीवाल के पद पर बने रहने पर भी सवाल उठा दिया हैं।

मंगलवार को उन्होंने आरोप लगाए कि केजरीवाल ने अपने आलीशान बंगले में 45 करोड़ रुपये खर्च किए, जिनमें विदेशी मार्बल, महंगे पर्दे और कालीन शामिल हैं।

माकन ने यह भी कहा कि केजरीवाल के आवास को सिर्फ रेनोवेट किया जा सकता है, ब्रिटिश काल का भवन होने के कारण उसे शुरुआत से नहीं बनाया जा सकता।

एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता ने बताया कि अगर ऐसा किया गया है, तो यह गैरकानूनी है। भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाए थे कि दिल्ली सीएम के आधिकारिक आवास के सौंदर्यीकरण पर करीब 45 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

आप का दावा
आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि 45 करोड़ रुपये रिनोवेशन पर नहीं, बल्कि दोबारा निर्माण पर खर्च की गई थी, क्योंकि 80 साल पुराना भवन जर्जर हालत में था और छत तीन बार गिर चुकी थी। पार्टी नेता राघव चड्ढा ने कहा था कि भाजपा शासित एमसीडी की तरफ से दोबारा निर्माण को मंजूरी दी गई थी। उन्होंने कहा, ‘दोबारा हुए निर्माण को हर स्तर पर मंजूरी मिली थी।’

Related posts

Leave a Comment