छत्तीसगढ़; धमतरी: जब एक साथ निकली 11 लोगों की शव यात्रा, नम आंखें लेकर पूरे गांव ने दी अंतिम विदाई… विधायक रंजना समेत अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद।

धमतरी- बीती रात नेशनल हाइवे 30 में जगतरा के पास भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें ग्राम सोरम निवासी एक ही परिवार के 10 लोगों की जान चली गई, वहीं एक ड्राइवर की भी मृत्यु इस हादसे में हुई। बोलेरो सवार सभी शादी समारोह में शामिल होने मरकाटोला जा रहे थे तभी जगतरा के पहले विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से भयानक एक्सीडेंट हो गया जिसमें ग्राम सोरम निवासी धरम राज साहू सहित सभी ग्यारह लोगों की जान चली गई।

वहीं खबर पाते ही सुबह सुबह विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ग्राम सोरम पहुंची जहाँ मृतकों के परिजनों से मिल अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की साथ ही परिजनों के दुख की सहभागी बनीं।

विधायक श्रीमती साहू द्वारा गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा गया इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक पूरे परिवार के सदस्यों की मृत्यु अत्यंत दुखद एवं मन को व्यथित करने वाली है, एक ही परिवार के दस लोगो एवं उसी गांव के ध्रुव परिवार के ड्राइवर का यूँ अचानक चले जाना अत्यंत दुखद है, दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करती हूँ, ईश्वर शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति एवं संबल प्रदान करें।

इसके साथ ही क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि भी इस दुःखद घड़ी में शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे थे, जिनमे युवा नेता आनंद पवार, रामू रोहरा, कविता योगेश बाबर, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, दयाराम साहू, दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू समेत मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

मृतकों के नाम…

डामेश ध्रुव 19 वर्ष (ड्राइवर), धर्मराज साहू 55 वर्ष, उषा साहू 52 वर्ष, लक्ष्मी साहू 45 वर्ष, केशव साहू 34 वर्ष, टोमिन साहू 33 वर्ष, संध्या साहू 24 वर्ष, शैलेंद्र साहू 22 वर्ष, रमा साहू 20 वर्ष, योग्यांश साहू 3 वर्ष, ईशांत साहू 1.5 वर्ष।

5 चिताओं में किया गया सभी 11 मृतकों का अंतिम संस्कार…

आज दोपहर जब सभी 11 मृतकों के अंतिमसंस्कार का मौका आया तो मौके पर मौजूद सभी लोगों की आंखें नम नजर आईं, सभी मृतकों का 5 चिताओं में किया गया अंतिम संस्कार। इस दौरान पूरे गांव समेत आसपास के इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग मृतकों के परिजनों से शोक संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे। 

मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा…

कल रात हुए इस सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ भूपेश बघेल सोशल मीडिया के मध्यम से मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की, इसके अलावा उन्होंने से आज सुबह ही तमाम मृतकों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। 

Related posts

Leave a Comment