Gmail में भी आ गया ब्लू टिक, अब क्या यूजर्स को देने होंगे पैसे? जानिए सबकुछ…

ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह अब Gmail पर भी ब्लू टिक आ गया है।

जी हां, Google ने अपने जीमेल यूजर्स के लिए हाल ही में यह सर्विस शुरू की है। कंपनी का कहना है कि ब्लू टिक से यूजर्स को यह पता लगाने में आसानी होगी कि उन्हें सही यूजर से मेल मिल रहे हैं या किसी फेक मेल आईडी से ईमेल प्राप्त हो रहे हैं।

इससे यूजर को किसी स्कैम में फंसने से भी बताया जा सकेगा। शुरुआती तौर पर गूगल उन यूजर्स को ब्लू टिक दे रहा है, जिन्हों BIMI (ब्रांड इंडिकेटर्स फॉर मैसेज आइडेंटिफिकेशन) पर खुद को वेरिफाई किया है।

क्या जीमेल यूजर्स को ब्लू टिक के लिए पैसे देने होंगे? चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ..

सही और फेक में अंतर कर सकेंगे यूजर
जैसा कि हम बता चुके हैं, गूगल की ईमेल सर्विस वर्तमान में ब्रांड्स के लिए ही ब्लू चेकमार्क की पेशकश कर रही है। ब्लू टिक लेने के लिए यूजर्स को अपने प्रोफाइल को BIMI प्लेटफॉर्म पर अपने ब्रांड लोगो को वेरिफाई कराना होगा।

गूगल के आधिकारिक ब्लॉग के अनुसार, यह नया फीचर लोगों को सही और फेक सेंडर की पहचान करने और उनमें अंतर करने में मदद करेगी।

क्या यूजर्स को पैसे देने होंगे
देखा जाए, तो जीमेल की ब्लू टिक सर्विस ट्विटर की तरह ही है। ट्विटर अपने यूजर्स से ब्लू टिक के लिए पैसे ले रही है, हालांकि पेड सब्सक्रिप्शन लेने पर ट्विटर यूजर्स को कुछ एक्सक्लूसिव फीचर्स का एक्सेस भी मिलता है।

जहां तक जीमेल के ब्लू टिक की बात है, तो फिलहाल कंपनी ने पेड सब्सक्रिप्शन या कोई चार्ज लेने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

किसे मिल रहा है जीमेल ब्लू टिक
फिलहाल, इस फीचर को रैपिड रिलीज और शेड्यूल्ड रिलीज डोमेन के हिस्से के रूप में लागू किया गया है और तीन दिनों के अंदर इसे बड़े बिजनेस के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

गूगल ने कहा कि हर गूगल वर्कस्पेस कस्टमर, लिगेसी जी सूइट बेसिक और बिजनेस कस्टमर, और यहां तक ​​कि एक पर्सनल गूगल अकाउंट वाले यूजर्स भी ब्लू चेकमार्क प्राप्त करने के एलिजिबल हैं।

BIMI पर ऐसे करें अप्लाई
BIMI पर अपना लोगो वेरिफाई करने के लिए, आपको अपना अकाउंट BIMI पर सेट करना होगा, जिसके लिए डोमेन इंफॉर्मेंशन की आवश्यकता होती है।

फिर आपको अपना ब्रांड लोगो एसवीजी फॉरमेट में अपलोड करना होगा और इसे ट्रेडमार्क के रूप में रजिस्टर्ड करना होगा। अंत में, जीमेल पर अपने ब्रांड लोगो के बगल में एक ब्लू चेकमार्क जोड़ने के लिए वीएमसी (वेरिफाई मार्क सर्टिफिकेट) के लिए आवेदन करें।

Related posts

Leave a Comment