विधायक राजमन बेंजाम ने सिलकझोड़ी पंचायत में दो नवीन देवगुड़ीयों का किया लोकार्पण…

विधायक राजमन बेंजाम ने सिलकझोड़ी पंचायत में दो नवीन देवगुड़ीयों का किया लोकार्पण…

जगदलपुर / चित्रकुट : आज चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने ग्राम पंचायत सिलकझोड़ी के टंगियाझोड़ी पारा में डीएमएमटी मद अंतर्गत 5 रुपये के लाख के लागत से निर्मित लेद्रीन माता व परदेशीन माता देवगुड़ी का लोकार्पण किया।विधायक बेंजाम का ग्रामीणों ने ध्रुवा नृत्य से स्वागत किया।

विधायक राजमन बेंजाम ने कहा कि गाँव में बसे सभी ग्रामीणों का आस्था गावों की आराध्य देवगुड़ी में रहता है। आने वाली पीढ़ी इस देवगुड़ी को देखकर उनके मन मे एक सवाल आएगा कि इस देवगुड़ी को किस सरपंच ने बनाया किस सरकार में बनी उसका जवाब उनको मिल जाएगा।

ग्रामीणों की आवास की पैसा को दबाने का काम केन्द्र सरकार ने किया है लेकिन हमारी सरकार ने आर्थिक जनगणना करा रही है। जैसे ही जनगणना पूरा होगा भूपेश बघेल जी की सरकार गरीब भाई-बहनों को घर देने का काम करेगी।

और कहा मैं जब जनपद अध्यक्ष रहा तब भी मैं प्रयास करता था कि की मेरे क्षेत्र के ग्रामीणों को शुद्ध पानी कैसे उपलब्ध कराएं। पानी की समस्याएं महिलाएं भलीभांति जानती है,जैसे बिजली घर-घर तक पहुंचा है वैसे ही पानी भी पहुचाएंगे। बेरोजगार युवाओं के लिए हमारी सरकार बेरोजगारी भत्ता देने के साथ-साथ राजीव युवा मितान योजना जैसे योजनाओं के माध्यम से बहुत अच्छा काम कर रही है।

इस दौरान सरपंच सिलकझोड़ी सोनसाय बघेल,पुजारी महादेव बघेल,गंगाधर बघेल,मितानिन सोनदई बघेल,मिना बघेल,दुर्जन बघेल,कोयु कश्यप,सुकमन,कमलू,दयमती,अर्चन एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

Related posts

Leave a Comment