केन्द्र की योजनाएं संजीवनी साबित हो रही है – संतोष बाफना

केन्द्र की योजनाएं संजीवनी साबित हो रही है – संतोष बाफना

जगदलपुर : भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक संतोष बाफना केन्द्र की मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुॅचाने के उद्देश्य से लगातार लघु व्यवसायियों को लिए निःशुल्क शिविरों का आयोजन कर रहे हैं

ताकि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुॅच सके। इसी कड़ी में पूर्व विधायक बाफना ने अब योजनाओं को जमीनी स्तर पर संपर्क और संवाद कार्यक्रम के माध्यम से पहुॅचाने का प्रारंभ कर दिया है।

संपर्क और संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को पूर्व विधायक बाफना एवं जगदलपुर विधानसभा के प्रभारी निखिल राठौर ने फूल व्यवसाय से जुड़े लघु व्यापारियों तक स्वयं पहुॅचकर ई-श्रम एवं प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई ताकि अधिक से अधिक जनमानस मोदी सरकार की इन दोनों महत्वकांक्षी योजना का भरपूर लाभ उठा सकें।

बाफना ने इस दौरान कहा कि, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेंडर्स एवं अन्य छोटा-मोटा काम करने वाले व निम्न आय वर्ग के लोगों को अपना व्यवसाय बढ़ाने में मददगार साबित हो रही है

Related posts

Leave a Comment