CG : ट्रेन की चपेट में आए 2 युवक, एक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल…..

CG : ट्रेन की चपेट में आए 2 युवक, एक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

कांकेर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए हैं. इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घायल को बालोद जिला अस्पताल भेजा गया है. ये घटना भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के साल्हे गांव में दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए. जिससे एक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घायल का इलाज अस्पताल में जारी है. बताया जा रहा है कि तड़के सुबह 4 बजे दल्ली राजहरा से भानुप्रतापपुर यात्री गाड़ी आ रही थी. इसी दौरान दोनों युवक ट्रेन की चपेट में आ गए.

मामले में भानुप्रतापपुर पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी तेज वर्मा ने बताया सुबह-सुबह ये लोग वहां क्यों गए थे, इसपर भी जांच की जा रही है.

Related posts

Leave a Comment