ओडिशा ट्रेन हादसे पर सियासत शुरू, अजीत पावर बोले- ऐसी दुर्घटनाओं पर पहले रेल मंत्री दे देते थे इस्तीफा…

ओडिशा रेल हादसे पर अब सियासी बयान भी सामने आने लगे हैं।

एनसीपी नेता अजीत पवार ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना जरूर बताया है, लेकिन रेल मंत्री पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि ऐसे हादसों पर पहले के रेल मंत्री इस्तीफा दे दिया करते थे, लेकिन अभी कोई बोलने को तैयार नहीं है।

वहीं, तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन, शिव शंकर और अंबिल महेश भी घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं।

अजीत पवार ने कहा, ”यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, रेल विभाग को इसकी जांच कर जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। रेलवे को यात्रियों की जान को अहमियत देनी चाहिए। पहले रेल मंत्री ऐसे रेल हादसों पर इस्तीफा दे देते थे, लेकिन अब कोई बोलने को तैयार नहीं है।”

तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन, शिव शंकर और अंबिल महेश चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे। ओडिशा के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने कहा, ”हम मौजूदा स्थिति की जानकारी लेने के लिए वहां जा रहे हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने ओडिशा के मुख्यमंत्री से बात की है। तमिलनाडु में रेल दुर्घटना से प्रभावित तमिल लोगों के लिए अस्पताल की सुविधा भी तैयार है।”

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, ”अब तक 900 लोगों के घायल होने की सूचना है, उनका इलाज चल रहा है। 233 लोगों के शव बरामद हुए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। NDRF, ODRAF और दमकल विभाग अब भी बोगी को काटने और लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।”

Related posts

Leave a Comment