CG NEWS : ओडिशा बॉर्डर से लगे गांव में वन विभाग की कार्रवाई, छापेमारी कर शिकारियों से जब्त की बाघ की खाल, दांत और नाखून, कई देसी हथियार भी बरामद
गरियाबंद : छत्तीसगढ़ वन विभाग के एंटी पोचिंग टीम ने उदंती सीतानदी अभ्यारण्य के सीमा से लगे ओडिशा के नुआपड़ा जिले के कई गांव में छापेमारी की.
इस दौरान टीम ने बाघ के खाल, दांत और नाखून जब्त किया. बाघ के शिकार की पुष्टि ने एक बार फिर वन विभाग को चिंता में डाल दिया है.
शिकारियों से भालू, हिरण, कोटरी जैसे अन्य वन्य प्राणियों के खाल अंग और भारी मात्रा में अवशेष प्राप्त किया है. अभियान दोनो प्रदेश के वन अमला ने संयुक्त रूप से चलाकर दोनों राज्य के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
नियमित शिकार में जुड़े 6 अन्य आरोपी की पहचान कर टीम ने इलाके में सर्चिंग भी शुरू कर दी है. शिकारियों के पास शिकार के अवजार भी जब्त किया गया है.