माँ को मार खाता देख बेटे ने पिता को लाठी से जमकर पीटा, घायल पिता की मौत…..

माँ को मार खाता देख बेटे ने पिता को लाठी से जमकर पीटा, घायल पिता की मौत

रायपुर : जिले के तिल्दा इलाके में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। मामला घरेलू विवाद से ऐसे बिगड़ा की बात हत्या तक जा पहुंची। गुस्से में आकर बेटे ने अपने पिता को लाठी से जमकर पीटा। अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को घायल पिता की मौत हो गई। घटना तिल्दा के रजिया ग्राम पंचायत इलाके की है।

कातिल बेटे को गिरफ्तार करके पुलिस पूछताछ कर रही है। दरअसल मृतक चोवाराम का अपनी पत्नी भुवनेश्वरी के साथ पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। सोमवार की देर रात पति-पत्नी झगड़ने लगे। चोवाराम अपनी पत्नी को पीटने लगा। मां को मार खाता देखकर नाराज बेटे ने पिता की हत्या कर दिया।

आरोपी नीरज ने लाठी से पिता चोवाराम के सिर पर कई वार किए। जब चोवाराम बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा और उसके सिर से खून बहने लगा तब नीरज ने अपने फूफा को फोन किया और कहा कि मैंने पिता को पीटा है वह जमीन पर पड़ा है आकर देख लेना। उसके बाद रिश्तेदार चोवाराम के घर पहुंचे। देर रात पुलिस की मदद से चोवाराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस को नीरज ने बताया, उसने अपने पिता की हत्या इस वजह से की क्योंकि वह उसकी मां को आए दिन पीटता था। शराब के नशे की वजह से विवाद हुआ करते था। पुलिस नीरज की मां का बयान भी दर्ज करा रही है। अब इस मामले की जांच तिल्दा पुलिस कर रही है।

Related posts

Leave a Comment