छत्तीसगढ़; धमतरी: वार्ता 24 न्यूज की खबर का हुआ असर, यातायात पुलिस ने हाइवा संचालकों के खिलाफ शुरू की कार्यवाही…

सैयद जावेद हुसैन,- सह समपादक (छत्तीसगढ़): 

धमतरी- शहर के अंदर बेलगाम भागती हाइवा वाहनों के खिलाफ़ यातायात विभाग ने आज मुहिम छेड़ दी है, आपको बता दें कि शहर के अंदर नो एंट्री का समय तय है, बावजूद इसके अक्सर ये नियम टूटते दिखते हैं, वहीं रात में नो एंट्री खुलते ही हाइवा चालक बेलगाम सड़कों में गाड़ियां दौड़ते नजर आते हैं, जिसके चलते अक्सर सड़क दुर्घटनाएं शहर की सड़कों में होती रहती हैं।

वहीं सोमवार रात लगभग 10 बजे भी सिहावा चौक में हाइवा व कर की टक्कर में कार क्षतिग्रस्त हुई थी, हालाकि इस घटना में कोई हताहत तो नही हुई, लेकिन उस हादसे के बाद शहर के युवाओं ने नेशनल हाईवे लगभग 2 घंटे तक जाम रखा था, जिसकी खबर वार्ता 24 न्यूज ने प्रमुखता से लगाई थी, हमारी खबर लगने के बाद यातायात विभाग हरकत में आया और एसपी के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व में यातायात प्रभारी व यातायात स्टाफ द्वारा शहर में सुगम निर्बाध दुर्घटनारहित यातायात व्यवस्था बनाने हाईवा वाहन के शहर में नियमित आवागमन को लेकर जनमानस की समस्या को प्राथमिकता से निराकरण किये जाने के लिए प्रतिबंधित समय के पूर्व शहर में प्रवेश कर रही हाईवा वाहनो पर कार्यवाही की गई, साथ ही शहर के सीमावर्ती स्थान श्यामतराई नाका, मुजगहन मोड, अर्जुनी मोड़ दानीटोला नहरनाका चौक पर यातायात कर्मियो की ड्यूटी लगाकर समय से पूर्व शहर के अंदर हाईवा वाहन रेत परिवहन करने वाले वाहनों के शहर के अंदर प्रवेश न करने विशेष निगाह रखी जा रही है।

इसके साथ ही हाईवा वाहन चालको को शहर में झुण्ड में प्रवेश न करने कतारबद्ध वाहन न चलाने एक दुसरे वाहन से 200 मीटर की दूरी रखने शहर के अंदर 20 किलो मीटर प्रति घण्टा की रफ्तार से वाहन चलाने शराब सेवन कर वाहन न चलाने वाहन में परिचालक साथ रखने रात्रि में लो बीम लाइट में वाहन चलाने सामने से चल रही वाहनो को ओवरटेक न करने, चौक-चौराहो मोड़ में एंटीकेटर, हार्न का उपयोग करने, रोड किनारे पार्किंग लाईट चालू कर वाहन खड़ा करने एवं रेत परिवहन करते समय रेत को तालपतरी से ढंकने एवं यातायात नियमो का पालन करने समझाईश दी जा रही है।

इसके अलावा यातायात पुलिस सभी हाईवा रेत परिवहन करने वाले वाहन मालिको से अपील की है कि अपने वाहन की नियमित फिटनेश जांच करवाकर सही हालत में रखे अनुभवी भारी वाहन चालको को ही रखे साथ में परिचालक रखें, पुलिस प्रशासन/जिला प्रशासन द्वारा दिये गये आदेशों का पालन कर शहर के आम नागरिको को दुर्घटना रहित निर्बाध यातायात उपलब्ध कराने यातायात पुलिस का सहयोग करे।

कल की खबर : https://samvadtimes.com/archives/162150

Related posts

Leave a Comment