छत्तीसगढ़; धमतरी: निगमायुक्त व महापौर ने लिया शहर के तमाम बड़े नालों की सफाई का जायेज़ा… नाला, नालियों की समुचित सफाई के दिए निर्देश…

यद जावेद हुसैन,- सह समपादक (छत्तीसगढ़): 

बारिश के पहले शहर की सभी बड़ी नालियों की साफ-सफाई की जा रही है।

नालियों की सफाई कर पानी निकासी की समुचित व्यवस्था किए जाने को लेकर महापौर विजय देवांगन ने निगम आयुक्त विनय कुमार के साथ बुधवार की सुबह बड़े नालों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी वर्षा ऋतु के पहले शहर की सभी बड़ी नालियों की साफ-सफाई करना बहुत आवश्यक है।

प्रमुख नाला पीडी नाला, बठेना साइफन, प्रखर समाचार क्रॉसिंग, आमापारा नाली, सोरिद नाला जैसी अन्य प्रमुख जगहों से बारिश के पहले मलबा निकाल कर गहरीकरण किया जाए, ताकि बारिश के पानी की निकासी हो सके।

इसके लिए कार्य किए जाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस कार्य में किसी भी अधिकारी-कर्मचारी द्बारा लापरवाही न बरती जाए, जगह-जगह जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

इस कारण नगरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए वर्षा ऋतु से पूर्व बड़ी नालियों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें। 

 इस दौरान मुख्य कार्यपालन अभियंता विजय खलखो,स्वास्थ्य अधिकारी श्रीनिवास द्विवेदी, राजस्व अधिकारी हेमंत नेताम, उप अभियंता कामता नागेंद्र, कमलेश ठाकुर, लोमश देवांगन, मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा एवं नगर निगम के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

नालियों में न फेंके कचरा, डिब्बों में रख निगम की स्वच्छता गाड़ियों में ही कचरा डाले…

महापौर विजय देवांगन ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नगर निगम द्बारा सफाई को लेकर हर संभव प्रयास कर रहा है।

लोगों को भी अपनी स्वच्छता की आदतों को बेहतर बनाते हुए नालियों में कचरा डालने की आदत को सुधारना होगा, तभी हमारा शहर स्वच्छता के रूप में एक मॉडल बन पाएगा।

लोग गीला कचरे को हरे डिब्बे और सूखे कचरे को नीले डिब्बे में डालें, निगम की गाड़ी आने पर कचरा उनको ही दें।

Related posts

Leave a Comment