अक्कूपल्ली में समरालु कार्यक्रम में भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव होंगे शामिल…

साउथ इंडिया वेशभूषा में विधायक आज सुबह ट्रेन से हुए रवाना।

भेंट मुलाकात के दौरान वार्ड 45 बालाजी नगर के लोगों दिया निमंत्रण। आंध्रप्रदेश के अक्कूपल्ली में समरालु कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।

इस भव्य आयोजन में आंध्रप्रदेश के लोग अपनी देवी माता की पूजा अर्चना करते हैं। माता की पूजा अर्चना में इस साल भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव भी शामिल होंगे।

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विधायक देवेंद्र यादव ट्रेन से आंध्रा प्रदेश के अक्कूपल्ली के लिए रवाना हुए है। पूरी तरह से साउथ इंडियन वेश भूषा धारण करके विधायक यादव माता की पूजा अर्चना में शामिल होने जा रहे हैं।

गौरतलब है कि विधायक देवेंद्र यादव लगतार भेंट मुलाकात कर रहे हैं। भेंट मुलाकात के दौरान जब वे वार्ड 45 बाला जी नगर पहुंचे थे,वहां के लोगों से बातचीत की।

तब वार्ड में रहने वाले सम्मानगणों ने आमंत्रित पत्र दिया था और बड़े ही प्रेम भाव से सभी ने उन्हें माता की पूजा में शामिल होने के लिए आंध्र प्रदेश चलने का आग्रह किया था।

गौरतलब है कि भिलाई में हजाराें की संख्या में आंध्र समाज रहता है। सभी लोग इस पूजा में शामिल होने के लिए वहां जाते है।

यह एक बड़ा पूजा का उत्सव होता है। इन पूजा में शामिल होने के लिए आज देवेंद्र यादव पलाशा के लिए निकल चुका हूं।

Related posts

Leave a Comment