पूर्व खिलाड़ियों को श्रद्धांजलि देकर विधायक जैन ने कैरम विजेताओं को दिया पुरस्कार…..

पूर्व खिलाड़ियों को श्रद्धांजलि देकर विधायक जैन ने कैरम विजेताओं को दिया पुरस्कार

जगदलपुर : शहर के फ्रेंड्स क्लब के तत्वावधान में नॉक आउट कैरम प्रतियोगिता का समापन राउतपारा में गुरुवार शाम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने पूर्व खिलाडियों अमित आर्या की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर संबोधन दिया। उन्होने कैरम को बेहतरीन इनडोर खेल निरुपित किया और भविष्य में हरसंभव मदद का दिलासा दिया।

एकल विजेता सतीश राव व उप विजेता विप्लव साहा, युगल विजेता सतीश राव व विप्लव साहा तथा उप विजेता सत्येंद्र आर्या व निक्की डेनियल समेत अन्य खिलाड़ियों को जैन ने पुरस्कार प्रदान किया। दिनेश, राजेश यादव, नबी खान, नन्हा दुबे, राजेश सिंह, जीतू नागरानी, इरशाद ढेबर, आकाश सिंह, जगदीशचंद्र जारी री,

रमेश विश्वकर्मा, के तारकेश्वर राव, इकबाल भाई, सुदर्शन विश्वकर्मा, गंभीर नाग को श्रेष्ठ खिलाडियों के रूप में पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह के दौरान क्लब के एम वेंकट राव, दिनेश सिंह, अख्तर नगरिया, अंजन सेना, बादल राय, किशोर सिंह, रितेश सोनी, अनिल बवेजा, बचेका अध्यक्ष मनीष शर्मा, यशवर्धन राव, गौरनाथ नाग, सूर्या पाणि आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment