अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, तीन लोग हुए घायल ; अस्पताल में कराया गया भर्ती……

अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, तीन लोग हुए घायल ; अस्पताल में कराया गया भर्ती

जगदलपुर / कोण्डागांव : जगदलपुर से कोंडागांव की ओर आ रही एक कार जिसमें तीन युवक सवार थे, उसे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

हादसे में युवक घायल हो गए, तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की हातल गंभीर बताई जा रही है।

राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बीती रात एक तेज रफ्तार कार व अज्ञात वाहन के बीच जोबा के पास टक्कर हो गई। जिससे कार सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल कोंडागांव में भर्ती कराया गया है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए कोंडागांव कोतवाली थाना प्रभारी प्रह्लाद यादव ने बताया कि रात सूचना मिली कि जगदलपुर से कोंडागांव की ओर आ रही एक कार जिसमें तीन युवक सवार थे, उसे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि युवकों ने सामने चल रहे वाहन को ओवर टेक करने के की कोशिश की थी,

इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में घायलों को जिला अस्पताल कोंडागांव ले जाया गया है। तीनों युवकों में एक की स्थिति खराब है। फिलहाल घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।

Related posts

Leave a Comment