पंचतत्व में विलीन हुए विद्यारतन भसीन : बेटियों ने दी मुखाग्नि, बीजेपी और कांग्रेस के नेता रहे मौजूद

पंचतत्व में विलीन हुए विद्यारतन भसीन : बेटियों ने दी मुखाग्नि, बीजेपी और कांग्रेस के नेता रहे मौजूद

भिलाई : वैशाली नगर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक विद्यारतन भसीन पंच तत्व में विलीन हो गए. उनकी बेटियों ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. अंतिम संस्कार के दौरान मुक्तिधाम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर श्रद्धाजंलि देने पहुंचे.

इससे पहले उनके अंतिम दर्शन के लिए भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता उनके वैशालीनगर निवास पहुंचे. जिसमें पूर्व सीएम रमन सिंह, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद सरोज पांडेय, सांसद विजय बघेल समेत तमाम नेता मौजूद रहे.

विद्यारतन भसीन का जन्म 27 दिसम्बर 1947 को हुआ था. उनकी तीन बेटियां हैं. विधायक विद्यारतन भसीन अपने शुरुआती दिनों में कॉन्ट्रेक्टर और ट्रांसपोर्टर रहे. उसके बाद वे भाजपा के महामंत्री बने. उनके पिता चुन्नीलाल भसीन संघ से जुड़े थे. साल 2005 से साल 2009 तक भसीन भिलाई नगर निगम के महापौर रहे. विधायक भसीन वैशाली नगर विधानसभा से दो बार के विधायक थे. साल 2013 और 2018 में विद्यारतन भसीन वैशाली नगर से भाजपा के विधायक बने. इसके बाद से भिलाई निगम में भाजपा के महापौर नहीं बने.

साल 2015 में विद्यारतन भसीन को फिर से एक बाद महापौर का प्रत्याशी बनाया गया. लेकिन कांग्रेस के उम्मीदवार देवेंद्र यादव से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. लेकिन साल 2018 में प्रदेश भर में कांग्रेस की लहर के बाद भी दुर्ग संभाग में विधायक भसीन ने वैशालीनगर विधानसभा सीट को बचाए रखा और कांग्रेस प्रत्याशी बदरुद्दीन कुरैशी से 18080 वोट से जीत हासिल की. वहीं 2013 में भी उन्होंने 25 हजार वोटो से अपने प्रतिद्वंदी भजन सिंह निरंकारी को हराया था.

Related posts

Leave a Comment