कलेक्टर विजय दयाराम के. द्वारा प्राकृतिक आपदा-दुर्घटनाओं के कारण पीड़ित 07 व्यक्ति के परिजनों को 28 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।

कलेक्टर विजय दयाराम के. द्वारा प्राकृतिक आपदा-दुर्घटनाओं के कारण पीड़ित 07 व्यक्ति के परिजनों को 28 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।

जगदलपुर : इनमें दरभा तहसील के ग्राम छिन्दावाड़ा के निवासी बोदे की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से पुत्री सोनमती कोे, ग्राम केलाउर के निवासी कुमली की मृत्यु सांप काटने से माता जगरी को,

ग्राम छिन्दावाड़ा मेंदाभाठा के निवासी सम्पत की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से पत्नि लिमबती को, तोकापाल तहसील के ग्राम परपा के निवासी रामनाथ की मृत्यु कुंआ पानी में डूबने से पत्नि राधिका को, बस्तर तहसील के ग्राम मधोता के निवासी बंधूराम की मृत्यु कुंआ पानी में डूबने से पुत्र गंगाराम को,

तहसील बकावण्ड के ग्राम कोहकापाल के निवासी हरिनाथ की मृत्यु इन्द्रावती नदी पानी में डूबने से पुत्रवधु चन्द्रकला को, तहसील लोहण्डीगुड़ा के ग्राम बदरेंगा के निवासी सोमारू की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से पत्नि पीसो को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी

Related posts

Leave a Comment