युवक का मां से था अवैध संबंध, रिश्तेदारों संग मिलकर पिट पीटकर ले ली जान…..

युवक का मां से था अवैध संबंध, रिश्तेदारों संग मिलकर पिट पीटकर ले ली जान

बिलासपुर : बिलासपुर में अपनी मां से अवैध संबंध के चलते बेटे ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम गोवर्धन पाली 24 वर्ष निवासी जरहागांव थाना, ग्राम ठाकुरीकापा निवासी था।

पुलिस ने बताया कि 21 जून को कोनी थाना के ग्राम कछार, यादव मोहल्ले में घर घुसकर लाठी डंडों से पीटकर गोवर्धन पाली की हत्या कर दी गई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो घर के अंदर युवक का शव पड़ा हुआ था। पूछताछ करने पर ग्राम कछार के छह युवकों द्वारा हत्या करने की बात सामने आई।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपियों को रेलवे स्टेशन घुटकू से पकड़कर थाने लाया गया। आरोपियों ने कड़ाई से पूछताछ में बताया कि मुख्य आरोपी की मां के साथ मृतक का प्रेम संबंध था। दोनों को संबंध बनाते आरोपी ने देख लिया था। इसी का बदला लेने के लिए आरोपी ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी।

गिरफ्तार आरोपियों में अजय केंवट 24 वर्ष, विजय केंवट 19 वर्ष, राजू केंवट 32 वर्ष, मुकेश केंवट 38 वर्ष, दिनेश केंवट 41 वर्ष, शेखर केंवट 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। सभी कछार ग्राम के रहने वाले है।

Related posts

Leave a Comment