सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़ा नक्सली, बैग में तलाशी के दौरान मिला हथियारों का जखीरा…..

सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़ा नक्सली, बैग में तलाशी के दौरान मिला हथियारों का जखीरा

बीजापुर : जिले में एरिया डॉमिनेशन पर निकली सुरक्षाबल की संयुक्त पार्टी ने एक मिलिशिया कमांडर को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सली को बीजापुर कोर्ट में पेश किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के उसूर ब्लाक के तर्रेम थाना से जिला बल और सीआरपीएफ 168 बटालियन ई कंपनी की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन पर तर्रेम के पटेलपारा की तरफ निकली हुई थी। इस दौरान तर्रेम के पटेलपारा की टेकरी के पीछे एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर छिपते हुए भागने लगा।

सुरक्षाबल के जवानों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम तामू नंदा (मिलिशिया कमांडर) पिता तामू कोवा उम्र 29 निवासी तामूपारा बेदरे थाना जगरगुंडा जिला सुकमा का रहने वाला बताया।

इसके पास रखे पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर बैग से 3 पैकेट जिलेटिन, 2 नग डेटोनेटर, लगभग 1 मीटर कोडेक्स वायर, बड़ा डेटोनेटर लगा हुआ टीएलडी वायर, करीब 250 ग्राम स्पीलिंटर (लोहे का कील) बरामद की गई। थाना तर्रेम में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया हैं।

Related posts

Leave a Comment