हर घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति हमारी सरकार की प्राथमिकता – रेखचंद जैन

हर घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति हमारी सरकार की प्राथमिकता – रेखचंद जैन

जगदलपुर :- विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत गरावंड खुर्द के ग्राम नेगीगुडा एवं मोरठपाल में सिंगल विलेज नल जल योजना के तहत 69.79 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया

ग्राम पंचायत गरावण्ड खुर्द के आश्रित ग्राम मोरठपाल में 15.80 लाख रुपए की लागत से निर्मित नल जल योजना में पाईप लाईन विस्तार कार्य 500 मीटर जिससे की 105 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी

इसी तरह ग्राम पंचायत गरावण्ड खुर्द के आश्रित ग्राम नेगीगुडा में 53.99लाख रुपए की लागत से बनने वाले सिंगल विलेज नल जल योजना के तहत पावर पंप 1 नग 3 एचपी,पम्प हाउस 1 नग,

क्लोरीनेशन कक्ष 1 नग , बाउंड्री वॉल 1 नग,टंकी निर्माण 40 किलो लीटर, पाइप लाइन बिछाने का कार्य 570 मीटर, जिससे 191 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत के हर पारा मोहल्ले के हर घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है

जो सुविधाएं पहले शहरी क्षेत्रों में उपलब्ध थी अब कांग्रेस सरकार में ग्रामीण क्षेत्रों में भी उपलब्ध कराई जा रही है उन्होंने कहा की हमारी सरकार हर ग्राम पंचायत के हर गांव गांव के हर पारा मोहल्ले में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कृत संकल्पित है

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ पार्षद सूर्या पाणी,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमू उपाध्याय,संतोष सिंह वरिष्ठ नेता निर्मल लोढ़ा विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा सरपंच गरावण्ड खुर्द महादेव बघेल,उप सरपंच संतुला सेठिया,पंच लैखन,

सरिता नाग,सीतामनी,चन्द्रा,गुरु बघेल,झिनु पुजारी, आशाराम पुजारी,रामू बघेल,लोकूराम कश्यप,मदन पटेल, सोहनलाल पटेल,धरमु बघेल,साहदेव बघेल,बलराज चालकी, रूपसिंह सेठिया,शंकर नाग , धनपति सेठिया,प्रभुचंद्र सेठिया समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment