भारी बारिस के बीच मोटरसायकल मे लगी आग,काफी मशक्क्त के बाद बुझी आग….

भारी बारिस के बीच मोटरसायकल मे लगी आग,काफी मशक्क्त के बाद बुझी आग….

कोंडागांव :- काफी तपन के बाद आज मानसून ने कुछ राहत दी , जमकर बरसे बादल। इसी बिच कोंडागांव रायपुर नाका के समीप मोटरसायकल मे आग लग गयी। लोग देख कर हैरान हो गये की इतनी तेज बारिस मे बाइक मे आग कैसे लग गई ।आग का कारण नहीं पता चल पाया।

आपको बता दे की मोटरसायकल क्रमांक सीजी 19 एफ 0230 खड़ी थी एक तरह पानी एक तरफ आग । जहा वाहन चलाक आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे,वही कुछ लोगो द्वारा दूर रहने की समझाइस दे रहे थे । इसी बीच बारिस के पानी के साथ ही स्थानीय जनो के मशक्क्त से आग पर काबू पाते बाइक को बचाया गया।

Related posts

Leave a Comment