पनारापारा क्षेत्र में लुटपाट करने वाले आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता

पनारापारा क्षेत्र में लुटपाट करने वाले आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता

जगदलपुर :- आरोपी ने प्रार्थी को डरा धमका व मारपीट कर नगदी रकम एवं एक मोबाईल का किया था लुटपाट आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली में मामला दर्ज, आरोपी से एक मोबाईल फोन एवं नगदी रकम 2000 रूपये बरामद आरोपी 24 घंटे के भीतर पुलिस के गिरफ्त में

नाम आरोपी – शिवम ठाकुर पिता त्रिपुरारी सिंह ठाकुर उम्र 20 साल नि0 पनारापारा माता मंदिर के पास विजय वार्ड जगदलपुर जिला-बस्तर (छ0ग0)

जगदलपुर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बस्तर जिले में सिटी कोतवाली क्षेत्र पनारापारा में हुये लुटपाट के आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि 03 जुलाई 2023 को प्रार्थी भुपेश कुमार कश्यप निवासी मड़कामीरास जिला सुकमा को दलपत सागर के पास अज्ञात व्यक्ति ने मेरा मोटर सायकल पंचर हो गया है आगे तक छोड़ दो कहकर, प्रार्थी के बाईक में बैठकर कुछ दुर जाने के बाद, अज्ञात व्यक्ति ने घर तक छोडने बोला और प्रार्थी को बाईक मैं चलाउंगा कहकर बाईक को खुद चलाते हुये पनारापारा फोर्स शोरूम के पीछे झाड़ी के पास ले जाकर प्रार्थी को डरा धमका कर हाथ थप्पड से मारपीट किया और बैग व जेब मे रखे नगदी रकम 2000/-रूपये व मोबाईल फोन को लुट लिया कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अप0क्र0 226/2023 धारा 394 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।

विवेचना :- 

प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपी व माल-मुलजिम की पता तलाश किया गया। दौरान अनुसंधान के दौरान प्रार्थी से घटना के बारे में विस्तृत पुछताछ एवं मिशन सिक्योंर सिटी एवं सिटी सर्विलेंस सिस्टम अतंर्गत लगाये गये सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज के आधार पर थाना स्टाफ टीम को घटनास्थल रवाना किया गया जहाॅ पहुंचकर, टीम द्वारा आसपास के लोगो से पुछताछ कर पतासाजी किया गया। टीम द्वारा एक संदेही के बारे में पता चला जिनकी विस्तृत जानकारी लेकर आरोपी को पनारापारा क्षेत्र से पकड़ हिरासत लेकर संदेही के शिनाख्ती कराया गया। जिससे थाना में पुछताछ करने पर पनारापारा में प्रार्थी से लिफ्ट मांगकर उसे सुनसान जगह में ले जाकर उसे डरा धमका कर उसके बैग व जेब में रखे नगदी रकम 2000/- रूपये व एक मोबाईल फोन को लुटना स्वीकार किया गया है। आरोपी से नगदी रकम 2000 रूपये व एक मोबाईल फोन बरामद कर, जप्त किया गया है। जिसे विधिवत गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारीः-निरीक्षक – लीलाधर राठौर

सहा.उपनिरी. – सुधराम नेताम, नीलाम्बर नाग, लंबोदर कश्यप, आरक्षक – युवराज सिंह ठाकुर, प्रकाश नायक, मिथलेश सिंह।

Related posts

Leave a Comment