100 वर्षों की करीब सात हजार फिल्मों के कलेक्शन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सौपना चाहते है : मनीष

100 वर्षों की करीब सात हजार फिल्मों के कलेक्शन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सौपना चाहते है : मनीष

रायपुर। रायपुर में एक व्यक्ति ऐसे हैं, जिनके पास 100 वर्षों की करीब सात हजार फिल्मों का कलेक्शन है। रायपुर के नहरपारा के रहने वाले 53 वर्षीय मनीष टांक बचपन से फिल्म देखने के शौकीन हैं।

वे पिछले 32 वर्षों से फिल्मों का कलेक्शन कर रहे हैं। उन्होंने इन फिल्मों की सीडी का कलेक्शन किया है। उनका यह संग्रह किसी संग्रहालय से कम नहीं है।

उनके इस संग्रह में आर्ट, कामेडी, एक्शन से लेकर हर तरह की फिल्में हैं। अब मनीष अपने इन 32 वर्षों के फिल्मों के कलेक्शन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सौंपना चाहते हैं। मनीष का कहना है

कि कई राज्य सरकारों से उन्होंने फिल्मों के संरक्षण को लेकर संपर्क किया, लेकिन उम्मीद पूरी नहीं हुई। सिर्फ केंद्र सरकार ही इसे संरक्षित कर सकती है। एक फिल्म संग्रहालय बनाकर इसे सहेजा जा सके। पीएम मोदी सात जुलाई को रायपुर आने वाले हैं।

मनीष बताते हैं कि उन्होंने 32 वर्ष पहले शौकिया तौर पर फिल्मों का कलेक्शन शुरू किया था। उनके पास 1913 से लेकर 2013 तक की सात हजार फिल्मों का कलेक्शन है। इसमें 22 फिल्में ऐसी हैं,

जो बमुश्किल ही मिलती हैं। इनमें 1913 में रिलीज हुई फिल्म ‘राजा हरिशचंद्र’ से लेकर अब तक की फिल्में शामिल हैं। फिल्म लेबोरेटरी पुणे में लगी आग के बाद बहुत-से कलेक्शन नष्ट हो गए थे। मनीष के पास अमिताभ बच्चन की 108 बेहतरीन फिल्मों का कलेक्शन है।

मनीष का कहना है कि वे पूर्व सीएम डा. रमन सिंह के माध्यम से पीएम मोदी को इसके लिए एक पत्र भी देंगे। इससे पहले मनीष ने अगस्त, 2022 में पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पत्र लिखा था।

इसमें इन फिल्मों को नोएडा में बन रही फिल्म सिटी को सौंपने के बारे में लिखा गया था। मनीष का कहना है कि एक फिल्म संग्रहालय नोएडा की फिल्म सिटी में बनाया जा सकता है। इसका नाम लता मंगेश्कर और किशोर कुमार के नाम से हो, इसके लिए पीएम मोदी से निवेदन करूंगा।

Related posts

Leave a Comment