प्रधानमंत्री के आम सभा की तैयारियां अंतिम चरण में, निम्न चीजों को सभा में लेकर जाना हैं प्रतिबंधित……

प्रधानमंत्री के आम सभा की तैयारियां अंतिम चरण में, निम्न चीजों को सभा में लेकर जाना हैं प्रतिबंधित

रायपुर। 7 जुलाई को प्रधान मंत्री का रायपुर दौरा है, इस दौरान प्रधान मंत्री आम सभा को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी र्साइंस कालेज मैदान सरस्वती नगर रायपुर में आम सभा को सम्बोधित करेंगे।

अतः कार्यक्रम स्थल में आमजन को अपने साथ निम्न सामग्री ले जाना प्रतिबंधित है। साथ ही आम सभामें बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को बारिश जैसे समस्यों से बचाने के लिए ग्राउंड में बारिश और तेज धूप से बचाने के लिये 3 बड़े वॉटरप्रूफ डोम बनाए गए हैं। बीजेपी ने आम सभा में डेढ़ लाख लोगों के जुटने का दावा किया है। मुख्य मंच और डोम में बैठक व्यवस्था की तैयारी अंतिम चरण पर चल रही है।

निम्न चीजों को सभा में लेकर जाना प्रतिबंधित –

 बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला इत्यादि।
 माचिस, लाइटर, लेजर लाईट, इत्यादि अग्नि सामग्री।
 चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन, ऑलपिन, पेचकस, पलाश एवं अन्य कोई भी धारदार वस्तुएं।
 पानी का बोतल, कोल्ड ड्रिंक्स बोतल, कैन, समस्त प्रकार के बोतलबंद पेय पदार्थ एवं ज्वलनशील सामग्री।
 खाने पीेने की वस्तुएं, टिफीन डिब्बा, थैला इत्यादि।

Related posts

Leave a Comment