विधायक कार्यालय में हर्ष- उल्लास के साथ मनाया गया राजकुमार- नरेश का जन्मदिन

विधायक कार्यालय में हर्ष- उल्लास के साथ मनाया गया राजकुमार- नरेश का जन्मदिन

जगदलपुर :- विधायक जैन ने केक खिलाकर मनाया जन्मदिन

शुक्रवार शाम विधायक कार्यालय में संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने बचेका से जुड़े कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ सदस्य राजकुमार दंडवानी व वरिष्ठ मीडिया कर्मी नरेश मिश्रा को केक खिलाकर उनका जन्म दिन मनाया।

विधायक कार्यालय में दोनों को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया गया तथा उनसे केक कटवाया गया। जैन के सहयोगियों ने बारी-बारी से राजकुमार दंडवानी व नरेश मिश्रा का मुंह मीठा करवाया तथा उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उल्लासपूर्ण वातावरण में दोनों का जन्मदिवस मनाया गया।

इस दौरान एल्डरमेन सुरेन्द्र झा, हरीश साहू, अमर सिंह, एमआईसी सदस्य राजेश राय, पार्षद कमलेश पाठक व सूर्या पाणि, गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, संतोष सिंह, मोइन खान, अवधेश झा, विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया, विनोद कुकड़े आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment