शहर के प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में योनेक्स सनराइस 22वीं राज्य स्तरीय जूनियर (अंडर 19 ब्वॉयज एंड गर्ल्स) बैडमिंटन चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ……

शहर के प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में योनेक्स सनराइस 22वीं राज्य स्तरीय जूनियर (अंडर 19 ब्वॉयज एंड गर्ल्स) बैडमिंटन चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ

जगदलपुर :- स्टेट चैंपियनशिप के तहत पहले दिन खेले गये क्वालीफाइंग राउंड के मुक़ाबले रोमांचक मुक़ाबलों को देखने मैदान में बड़ी संख्या में जुट रहें हैं स्कूली बच्चे और खेलप्रेमी…

छत्तीसगढ़ राज्य बैडमिंटन संघ के तत्वाधान मे आयोजित योनेक्स सनराइस 22वीं राज्य स्तरीय जूनियर (अंडर 19 ब्वॉयज एंड गर्ल्स) बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 का शुभारंभ शुक्रवार को इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम स्थित इंडोर बैडमिंटन हाल में हुआ।

पहले दिन अंडर 19 ब्वॉयज एंड गर्ल्स के बीच क्वालीफायर राउंड के मुकाबले हुए।बस्तर जिला बैडमिंटन संघ की मेजबानी में आयोजित प्रतियोगिता के तहत पहले दिन क्वालीफायर राउंड के 34 बॉयज सिंगल मैच खेले गये।

शहर के इंदिरा प्रियदर्शिनी इनडोर हाल में हो रहे प्रतियोगिता के पहले दिन बालक एवं बालिका वर्ग के बेहद रोमांचक मैच खेले गये। दिन भर चले प्रतियोगिता के रोमांच का आलम यह रहा कि स्कूल के बच्चों के साथ बड़ी संख्या में दर्शकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।

बता दें कि यह चैंपियनशिप 7 जुलाई से 11 जुलाई तक चलेगी। जिसमे बॉयज सिंगल, गर्ल्स सिंगल, बॉयज डबल, गर्ल्स डबल एवम मिक्स डबल के मुकाबले होंगे। पहले दो दिन क्वालिफ़ाइंग राउंड खेले जायेंगे।

शनिवार को भी प्रतियोगिता के तहत दिन भर मैच खेले जायेंगे। ज़िला बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी संजय विश्वकर्मा एवं राजेश त्रिपाठी ने जानकारी देते बताया कि बस्तर में आयोजित इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा के लिए क्वालीफाई करेंगे।

Related posts

Leave a Comment