बीजेपी सरकार विपक्षी नेताओं पर फर्जी तरीके से भ्रष्टाचार का मामला बनाकर करवा रही कार्रवाई : कोमल हुपेंदी प्रदेश अध्यक्ष, आप……

बीजेपी सरकार विपक्षी नेताओं पर फर्जी तरीके से भ्रष्टाचार का मामला बनाकर करवा रही कार्रवाई : कोमल हुपेंदी प्रदेश अध्यक्ष, आप……

जगदलपुर :- छत्तीसगढ़ में 15 साल के रमन सरकार में हुए घोटाले की क्यों नहीं हुई कोई जांच ? समीर खान,बस्तर लोकसभा अध्यक्ष, आप

सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही केंद्र सरकार, लोकतांत्रिक बुनियाद को हिलाने की हो रही कोशिश: कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष, आप

बीजेपी को जो विपक्षी दल नजर आता है मजबूत, उसके यहां भेज देती है सीबीआई-ईडी : समीर खान बस्तर लोकसभा अध्यक्ष ,

पक्षपातपूर्ण तरीके से सरकारी एजेंसियां कार्रवाई से खतरे में पड़ गया देश का लोकतंत्र: कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष, आप

रमन सरकार ने 15 सालों में छत्तीसगढ़ को बना दिया खोखला, एक भी भ्रष्टाचार के मामले की नहीं हुई जांच: समीर खान बस्तर लोकसभा अध्यक्ष, आप

छत्तीसगढ़ दौरे पर प्रधानमंत्री ने नहीं की गरीब जनता के हित में बात, सिर्फ की जुमलेबाजी: समीर खान बस्तर लोकसभा अध्यक्ष अध्यक्ष, आप

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। कोमल हुपेंडी ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं पर फर्जी तरीके से भ्रष्टाचार का मामला बनाकर कार्रवाई करवा रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ में 15 साल के रमन सरकार में हुए घोटाले की जांच नहीं करवाते।

पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आए तो विपक्ष के भ्रष्टाचारियों की बात कर किए। मैं पूछता हूं, क्या आखिर बीजेपी के नेता भ्रष्टाचारी नहीं हैं? क्या रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल में एक भी घोटाला नहीं हुआ?

नान घोटाला, पनामा पेपर घोटाला, चावल घोटाला, डीकेएस अस्पताल के घोटाले समेत कई घोटाले हैं, लेकिन इस पर बात करने के बजाय प्रधानमंत्री जुमलेबाजी करके चले गए।

कोमल हुपेंडी ने कहा, बीजेपी सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर देश के लोकतांत्रिक बुनियाद को लगातार हिलाने की कोशिश कर रही है। भाजपा को जो भी विपक्षी दल मजबूत नजर आता है,

उसके यहां सीबीआई-ईडी भेज देती है और उसके नेताओं को पकड़ कर जेल में डाल देती है। सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर मोदी सरकार देश के विपक्ष को खत्म करने की कोशिश कर रही है। साजिश के तहत सिर्फ विपक्षी दलों के नेताओं पर ही सीबीआई-ईडी की रेड करवाई जा रही है।

आगे बस्तर लोकसभा अध्यक्ष समीर खान ने कहा, आज जिस तरह से पक्षपातपूर्ण तरीके से सरकारी एजेंसियां कार्रवाई कर रही है उससे देश का लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है।

2014 से अब तक सीबीआई ने जितने भी मुकदमे दर्ज किए उसमें 95% सिर्फ विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ हुए हैं। यूपीए के समय ईडी ने मात्र 112 जगहों पर रेड की थी, लेकिन मोदी सरकार के दौरान ईडी ने 3000 से ज्यादा जगहों पर रेड की है।

समीर खान ने कहा, 15 सालों में बीजेपी की सरकार ने छत्तीसगढ़ को खोखला बना दिया है। प्रधानमंत्री प्रदेश के दौरे पर आए, लेकिन महंगाई पर कोई बात नहीं किए। आज महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है।

प्रदेश की जनता को पीएम मोदी के दौरे से उम्मीद थी कि उनके हित में कुछ बात करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। परेशान जनता को उस पर कोई बात किए, बेरोजगारी पर कोई बात नहीं की। आखिर क्या छत्तीसगढ़ और यहां की भोलीभाली जतना की याद सिर्फ चुनावी मौसम में आती है।

Related posts

Leave a Comment