इनरव्हील क्लब ने चलाया प्लास्टिक बंद अभियान,बांटे कपड़े के थैले,बताये पॉलीथिन के दुष्प्रभाव…..

इनरव्हील क्लब ने चलाया प्लास्टिक बंद अभियान,बांटे कपड़े के थैले,बताये पॉलीथिन के दुष्प्रभाव

धमतरी : इनरव्हील क्लब आफ धमतरी द्वारा हमेशा से समाज के हित के लिए तत्पर रहता है पर्यावरण की सुरक्षा हमारा कर्तव्य है और इसे प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जेट फॉर जीरो वेस्ट के अंतर्गत एक छोटा सा प्रयास क्लब द्वारा किया जा रहा है.

सड़क के किनारे सब्जी एवं फल विक्रेताओं द्वारा प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने के लिए उन्हें कपड़े के थैले प्रदान किए गए और पायल गोयल के द्वारा समझाया गया कि प्लास्टिक नुकसानदायक है उसका प्रयोग ना करें इस कार्यक्रम में अध्यक्षा पायल गोयल सचिव पूनम मित्तल के साथ रितु लुनावत मनीषा शाह सरिता अग्रवाल मीनू अग्रवाल अलका जैन उपस्थित थे.

Related posts

Leave a Comment