बरसात में व्यवस्था को दुरुस्त रखने डटे हुए है पार्षद राजेश राय……

बरसात में व्यवस्था को दुरुस्त रखने डटे हुए है पार्षद राजेश राय

जगदलपुर :- मानसूनी बारिश से शहर तरबतर हो रहा ऐसे में रोजमर्रा की जिंदगी थम न जाये इसका ख्याल रखना जरूरी है ऐसे में जिम्मेदारी के एहसास लिए बहुत से लोग हमारे लिए काम करते रहते है

ऐसे ही एक शख्स है शहर जगदलपुर के गंगानगर वार्ड पार्षद राजेश राय जो इन दिनों लगातार बरसते पानी के बीच भी वार्ड में घूम घूम कर नालियों की सफाई स्वच्छता जैसे व्यवस्था देखने लगे है ।

ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले ही आपका पार्षद आपके द्वार को लेकर वार्ड में घर घर पहुंच जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड ,आय प्रमाण पत्र, जैसे जरूरी प्रमाण पत्र बनाने सुविधा मुहैया कर रहे थे इस सबको लेकर कुछ कर गुजरने के युवा उर्जा धनी राजेश कहते हैं कि -वार्डवासियों का विश्वास ही सबकुछ है जो मुझे कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देता है।

Related posts

Leave a Comment