Government College Ashta : मुख्यमंत्री शिवराज ने जनसेवा मित्रों से किया संवाद युवाओं ने मुख्यमंत्री से साझा किए फील्ड के अनुभव…

Government College Ashta : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शासकीय महाविद्यालय आष्टा में मुख्यमंत्री युवा इन्टर्नशिप प्रोग्राम के युवाओं (जनसेवा मित्र) से संवाद किया।

उन्होंने युवाओं से फील्ड में कार्य करने के अनुभव जाने। युवाओं ने फील्ड के अपने अनुभवों को मुख्यमंत्री चौहान के साथ साझा किया और ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के संचालन संबंधी जानकारी दी।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुँचाना भी एक सेवा है।

उन्होंने युवाओं से शासन की विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने और आमजन को शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आमजन को होने वाली समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुँचाने में भी जनसेवा मित्र महती भूमिका निभाए।

सभी जनसेवा मित्र गाँव-गाँव में लोगों तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुँचाने में सहयोगी बने। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना, लाड़ली बहना योजना जैसी अनेक जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए नागरिकों को प्रेरित करें, जिससे सभी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।

आभा दुबे ने जनसेवा मित्रों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय और सुदेश राय, रवि मालवीय, कलेक्टर प्रवीण सिंह सहित अनेक जन-प्रतिनिधि एवं जनसेवा मित्र उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment