Dream11 पर 1.5 करोड़ जीता पुलिसवाला, खबर उड़ते ही हो गया सस्पेंड; क्या था मामला…

World Cup जारी है और जनता मैच के साथ-साथ Dream11 जैसे पॉपुलर ऑनलाइन गेमों में भी दिलचस्पी दिखा रही है।

वजह भी साफ है कि गेम लाखों-करोड़ों की जीत के वादे कर रहा है।

अब इसी दिलचस्पी ने महाराष्ट्र पुलिस के एक अधिकारी को सस्पेंड भी करा दिया। खबर है कि अधिकारी ने गेम खेलकर एक करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जीती थी।

मामला पुणे का है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां सोमनाथ झेंडे नाम के एक सब-इंस्पेक्टर ने 1.5 करोड़ रुपये Dream11 खेलकर जीते थे।

उनकी जीत के साथ ही बात तेजी से फैल गई और बड़े अधिकारियों तक भी पहुंची। जानकारी लगते ही पिंपरी-चिंचवाड़ पुलिस ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए और झेंडे रडार पर आ गए। 

इसके बाद ही पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ पुलिस ने पुलिस विभाग की छवि पर धब्बा लगाने के चलते उनके खिलाफ ऐक्शन लिया। जांच में पता चला है कि झेंडे ने बगैर अनुमति के ऑनलाइन गेम में भाग लिया।

साथ ही उनपर पुलिस की वर्दी में मीडिया को कई बार इंटरव्यू देने के भी आरोप लगे हैं। पुलिस का कहना है कि अब झेंडे की तरफ से विभागीय जांच में अपना बयान पेश किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment