साल 2024 फरवरी में शनि (shani) के साथ यह ग्रह मिलकर इन राशियों के लिए खोल रहे किस्मत के दरवाजे…

प्रवीण नांगिया (ज्योतिष सलाहकार):

इस जनवरी की 7 तारीख को बुध राशि बदलने जा रहा है।

7 जनवरी को बुद्धि और व्यापार के दाता बुध ग्रह धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं।

जिसका प्रभाव सभी राशियों के लोगों पर होगा।

इसके बाद बुध 20 फरवरी 2024, मंगलवार को सुबह 06:07 शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे और बुध शनि के साथ मिलकर युति बनाएंगे।

बुध और शनि की युति कई राशियों के लिए प्रबल लाभ के संयोग लेकर आ रहा है। फरवरी में शनि-बुध की युति आपकी राशि से धन भाव पर बनने जा रही है।

आइए 7 जनवरी को बुध के राशि परिवर्तन और 20 फरवरी को बुध के शनि के कुंभ राशि में जाने के क्या मायने होंगे। ज्योतिष अनुसार बुध ग्रह को वाणी, व्यापार, कम्यूनिकेशन, बैंकिंग और अर्थव्यवस्था के कारक ग्रह के तौर पर जाना जाता है।

इसलिए जब भी बुध ग्रह का राशि परिवर्तन होता है। तो इन फील्ड्स का प्रभावित होना लाजमी है। 

इस युति से मकर वृषभ और मिथुन राशि को आक्स्मिक लाभ को योग बनेंगे।आइए जानते हैं, बुध और शनि की युति से कैसा रहेगा सभी राशियों का हाल। 

मकर- अगर किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो अब डीप स्टडी करना शुरू कर देंगे। इस समय की गई तैयारी लाभदायक साबित होगी। पहले से सोची प्लानिंग काम आएगी। धन में वृद्धि भी संभव है।

वृषभ राशि वालों के लिए समय बहुत अच्छा है। भाग्य का साथ मिल रहा है, लेकिन इस समय आपको थोड़ा सोचसमझकर निवेश करना होगा, पहले का निवेश लाभ देगा।

मिथुन राशि के लिए भी संयोग अच्छे हैं। इस राशि के लोगों को खास तौर पर बिजनेस में लाभ के संयोग मिल रहे है। बुध और शनि की युति आपके लिए अच्छी साबित होगी।

(इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)

Related posts

Leave a Comment