1 फरवरी से राजस्व शिविर का आयोजन।

दुर्ग, 31 जनवरी 2024 / जिले में राजस्व संबंधी कार्यों के सुचारू रूप से समुचित क्रियान्वयन एवं समस्याओं के निराकरण हेतु 1 फरवरी 2024 से राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धमधा अनुविभाग अंतर्गत 1 फरवरी 2024 को ग्राम रौंदा, पेण्ड्रावन, गोरपा, राजपुर, अकोली, चीचा, अरसी, टेकापार, पथरिया (डो.) एवं नवागांव (पु.) में शिविर का आयोजन किया जाएगा। 2 फरवरी 2024 को ग्राम घोटवानी, घोठा, साल्हेखुर्द, परसकोल, पगबंधी, हिर्री, टेमरी, डोडकी, सुखरीकला एवं बोरीबुर्जुग में, 5 फरवरी को ग्राम नवागांव (सा.), अछोली, हिरेतरा, अगार, दनिया, सेवती, पुरदा, सेमरिया (लि.) में, 6 फरवरी को ग्राम भाठाकोकड़ी, रूहा, पेण्ड्री (कु.), खैरझिटी, फुण्डा, डोमा, लिटिया, पोटिया (से.), हिर्री, मड़ियापार, 7 फरवरी में ग्राम तुमाकला, सिल्ली, दानीकोकड़ी, परसबोड़, बरहापुर, बिरेझर, परसदापार, 8 फरवरी को ग्राम धमधा, सानेसरार, राहटादाह, रक्सा, बिरहापुर, गाड़ाडीह, एवं हसदा में, 9 फरवरी को ग्राम डंगनिया, गाड़ाघाट, कन्हारपुरी, बसनी, तितुरघाट में, 12 फरवरी को ग्राम करेली, भरनी, खिलोराकला एवं परोड़ा में, 13 फरवरी को ग्राम देवरी, गोबरा, ठेंगाभाट, दारगांव एवं गोता में 14 फरवरी को कंदई, मोहलई, बिरोदा, पेण्ड्री (गो.), 15 फरवरी को ग्राम हरदी, नंदवाय, धौराभाठा एवं मोहरेंगा में, 16 फरवरी में तरकोरी एवं पेण्ड्रीतराई, 19 फरवरी को ग्राम माटरा में, 20 फरवरी को ग्राम खजरी में शिविर का आयोजन होगा।

इसी क्रम में अनुविभाग पाटन अंतर्गत 1 फरवरी को ग्राम सोरम, कुर्मीगुण्डरा, बेलौदी, कुम्हली, कौही, रानीतराई, फुण्डा, औसर, बटरेल एवं पतोरा में, 2 फरवरी को ग्राम अरमरीखुर्द, चुनकट्टा, किकिरमेटा, करेला, बीजाभाठा, झीट, उफरा, पंदर, पहंडोर, महकाखुर्द, 3 फरवरी को ग्राम आगेसरा, महकाकला, खोला, गुजरा, बोरीद, रेंगाकठेरा, ढ़ौर, तर्रा लोहरसी एवं बोरेन्दा में, 5 फरवरी को ग्राम डिडगा, मुडपार, अचानकपुर, देवादा, रूही, सावनी, निपानी, पाहंदा झा, सांतरा एवं पौहा में, 6 फरवरी को ग्राम पांहदा अ, खम्हरिया कु, दैमार, अरसनारा, रवेली, कोपेडीह, चीचा, ओदरागहन, अंकतई, भोथली, एवं गातापार में, 7 फरवरी को ग्राम राखी, जामगांव ड, कसही, सुरपा, जामगांव आर, भनसुली आर, चुगलहन, बेल्हारी, पचपेड़ी एवं औंधी में, 8 फरवरी को ग्राम औरी, नारधी, बटंग, तेलीगुण्डरा, तरीघाट, अमलीडीह, बोरवाय, धमना, टेमरी एवं अमेरी में, 9 फरवरी को ग्राम करगा, सोनपुर, भनसुली के, केसरा, सेलूद, धौराभाठा, घुघवा क, फेकारी, मर्रा, खर्रा एवं सांकरा में, 10 फरवरी को ग्राम खम्हरिया ड, परसाही, गुढियारी, मोतीपुर, महुदा, सिपकोन्हा, खुड़मुड़ी, तुलसी, मानिकचौरी एवं बठेना में, 12 फरवरी को ग्राम जमराव, कानाकोट, गाडाडीह, चंगोरी, जरवाय, असोगा, करसा, सिकोला, गोडपेन्ड्री, खुडमुडा एवं दरबारमोखली में, 13 फरवरी को ग्राम घुघवा ज, मटंग, छाटा, सेमरा, गब्दी, भरर, नवागांव बी, अमलेश्वर, मगरघटा एवं पाटन में शिविर का आयोजन होगा।इसी प्रकार अनुविभाग दुर्ग अंतर्गत 1 फरवरी को ग्राम दमोदा, खुरसुल, भानपुरी एवं कोड़िया में, 2 फरवरी को ग्राम अछोटी, चिंगरी, भेड़सर, डांडेसरा में, 3 फरवरी को ग्राम बोरई, नगपुरा, जंजगिरी एवं कुथरेल में, 5 फरवरी को ग्राम कोलिहापुरी, पीसेगांव, गनियारी एवं खपरी में, 6 फरवरी को ग्राम डुमरडीह, उमरपोटी, पीपरछेड़ी एवं रसमड़ा में, 7 फरवरी को ग्राम बोरीगारका, कातरो, खपरी कु. एवं कुटेलाभाठा में, 8 फरवरी को ग्राम कोकड़ी, पुरई, मतवारी एवं रिसामा में, 9 फरवरी को ग्राम घुघसीडीह, खोपली, चंदखुरी एवं हनोदा में, 10 फरवरी को ग्राम धनोरा, खम्हरिया एवं चिरपोटी में, 12 फरवरी को ग्राम मचान्दुर, पाउवारा एवं करगाडीह में, 13 फरवरी को ग्राम कोटनी, ननकट्टी एवं मोहलई में, 14 फरवरी को ग्राम चिखली, महमरा, बेलौदी एवं अंजोरा ख, 15 फरवरी को ग्राम बिरेझर, थनौद, जेवरा एवं सिरसाखुर्द में, 16 फरवरी को ग्राम भटगांव, समोदा, चंगोरी एवं खांडा में, 17 फरवरी को करंजा भिलाई, कचान्दुर, झोला एवं तिरगा में, 19 फरवरी को ग्राम भोथली, निकुम, बासीन एवं खेदामारा में, 20 फरवरी को ग्राम आमटी, विनायकपुर, अरसनारा एवं ढौर में, 21 फरवरी को ग्राम आलबरस, भरदा, बोड़ेगांव एवं रवेलीडीह में एवं 22 फरवरी को ग्राम कोनारी, अण्डा, अंजोरा ढाबा एवं ढाबा में शिविर आयोजित होगा।

अनुविभाग भिलाई 03 अंतर्गत 1 फरवरी को जामुल, पुरैना, देवबलौदा, मेड़ेसरा, गिरहोला, लहंगा, अछोटी एवं जंजगिरी में, 2 फरवरी को सुरडुंग, भिलाई-3, सिरसाकला, नंदिनी खंुदनी, मलपुरीकला, अहेरी, खपरी एवं चोरहा में, 3 फरवरी को सेमरिया एवं कपसदा में, 4 फरवरी को अहिवारा एवं देउरझाल में, 5 फरवरी को अकलोरडीह, उमदा, उरला, पथरिया, रिंगनी, घटियाखुर्द, सगनी एवं कुम्हारी में, 6 फरवरी को हथखोज, मोरिद, चरोदा, पिटौरा, सेमरिया एवं परसदा में, 7 फरवरी को सोमनी, जरवाय, अकोला, सहगांव एवं कुगदा में, 8 फरवरी को गनियारी, कोड़िया, सुरजीडीह एवं पथर्रा एवं 9 फरवरी को धिकुड़िया, खेरधी, दादर में, 10 फरवरी को डूमर एवं नारधा में, 12 फरवरी को पाहरा एवं मुरमुंदा में, 13 फरवरी को मलपुरीखुर्द एवं कंडरका में, 14 फरवरी को खपरी एवं ढाबा में, 15 फरवरी को संडी एवं सांकरा में, 16 फरवरी को गोढ़ी एवं ढौर में, 17 फरवरी को बागडूमर एवं चेटुवा में, 19 फरवरी को पंचदेवरी एवं पोटिया में, 20 फरवरी को हिंगनाडीह में, 21 फरवरी को ओटेबंद एवं सेमरिया में, 22 फरवरी को मोहंदी में, 23 फरवरी को बिरेभाठ एवं बोरसी में, 24 फरवरी को परसदा एवं नंदौरी में 26 फरवरी को खेरधा एवं मुर्रा में, 27 फरवरी को खासाडीह एवं मुड़पार में, 28 फरवरी को बानबरद एवं लिमतरा में, 29 फरवरी को ओखरा एवं ढौरा (खे) में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment