बालोद, 31 जनवरी 2024कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिससे की आम जनता को किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्री अजय लकरा सहित जिले के सभी राजस्व अनुविभागी अधिकारियों एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने राजस्व अधिकारियों को अवैध प्लाटिंग एवं एवं अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध भी अभियान चलाकर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
बैठक में कलेक्टर ने अनुविभाग एवं तहसीलवार लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को इसका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने लोक सेवा गारण्टी योजना के अंतर्गत प्राप्त राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण हेतु की जा रही कार्रवाई तथा आरबीसी 6/4 के प्रकरणों के अंतर्गत की जा रही कार्रवाई की भी जानकारी ली। उन्होंने आरबीसी 6/4 केे प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निराकरण कर प्रभावित लोगों को तत्काल मदद उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। बैठक मंे श्री चन्द्रवाल ने नामांतरण, बंटवारा आदि सभी राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की।