दुर्ग, 28 मार्च 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार आयुक्त नगर पालिका निगम भिलाई चरोदा एवं नोडल अधिकारी डाक मत पत्र श्री दशरथ सिंह राजपूत की अध्यक्षता में आज निर्वाचन कार्यालय में लोकसभा निर्वाचन 2024 अनुपस्थित श्रेणी अनिवार्य सेवाओं के मतदाताओं को डाक मतपत्र की सुविधा के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने 7 विभागों से नियुक्त नोडल अधिकारियों को डाक मत पत्र के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर कोषालय अधिकारी श्री सीबी साहू, रेलवे ट्रांसपोर्ट सेवा, जनसंपर्क कार्यालय, विद्युत विभाग, बीएसएनएल, पोस्ट ऑफिस, स्वास्थ्य विभाग डॉ. सीबीएस बंजारे एवं खाद्य विभाग के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।