दुर्ग, 28 मार्च 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नोडल स्वीप जिला पंचायत दुर्ग श्री अश्वनी देवांगन के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक उम्र के दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों द्वारा मतदान के प्रति आस्था रखते हुए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु शपथ ली गई। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक से मिली जानकारी के अनुसार 28 मार्च 2024 को समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित संस्थाओं-ब्राईट मूकबधिर/मानसिक विद्यालय जवाहर नगर दुर्ग, कल्याणी नशामुक्ति केन्द्र एवं रामशीला की कुटिया वृद्धाश्रम जुनवानी दुर्ग तथा आस्था वृद्धाश्रम सेक्टर-02 भिलाई में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत दिव्यांग छात्र-छात्राओं तथा वृद्धजनांे को अपने मताधिकार का निश्चित रुप से उपयोग करने एवं हर वर्ग के लोगो कों मतदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शपथ दिलाया गया।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग जिला दुर्ग के उपसंचालक, श्री अमित परिहार द्वारा दिव्यांग छात्र-छात्राओं, वृद्धजनो एवं उपस्थित शिक्षकगणों/वृद्धाश्रम प्रबंधको को एक-एक वोट का महत्व बताते हुए लोकतंत्र की परम्पराओं एवं गरिमा को बनाये रखने की अपील की गई। कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य श्री राजू राजपूत श्री संजय देशमुख, श्री प्रकाश गेडाम, श्री जन्तराम ठाकुर, श्री अरुण वर्मा, एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहें।