- कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ी में दिलाई मतदाता शपथ।
- चुनाव का पर्व देश का गर्व, राजनांदगांव की है पहचान खेले हॉकी करें मतदान के नारों से मतदान के लिए किया गया आव्हान।
- नागरिकों से मतदान करने की अपील की।
राजनांदगांव 04 अप्रैल 2024 // लोकतंत्र के पर्व में हर एक वोट जरूरी होता है… यह अनुगूंज हर घर तक पहुंच सके इसी संदेश के साथ आज कलेक्टोरेट स्थित स्वीप गार्डन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों का कारवां निकला। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री शशि रंजन, पुलिस प्रेक्षक श्री योगेन्द्र सिंह एवं व्यय प्रेक्षक श्री प्रवीण रंजन ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित स्वीप गार्डन का अवलोकन किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ी में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक श्री शशि रंजन, पुलिस प्रेक्षक श्री योगेन्द्र सिंह एवं व्यय प्रेक्षक श्री प्रवीण रंजन, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग एवं जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल सुश्री सुरूचि सिंह ने स्वीप गार्डन में मैं मतदान अवश्य करूंगा….. बोर्ड में हस्ताक्षर कर जनसामान्य से मतदान करने की अपील की। कलेक्टर श्री अग्रवाल एवं सभी ने आकर्षक सेल्फी जोन में सेल्फी लेकर 26 अप्रैल को मतदान केन्द्र में जाकर अपने मतदाधिकार का उपयोग करने का संदेश दिया। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक ने स्वीप फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। स्वीप गार्डन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के अंतर्गत अभी तक की गई विभिन्न गतिविधियों को डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से फोटो प्रदर्शनी में दिखाया गया। फोटो प्रदर्शनी में स्वीप संगोष्ठी, मेहंदी, रंगोली, खेल-कूद जैसे विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश को प्रदर्शित किया गया।कलेक्टोरेट परिसर स्थित स्वीप गार्डन में जनसामान्य को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मतदान के उद्देश्य, महत्व, लोकतंत्र के संबंध में पूरी जानकारी प्रदर्शित की गई है। इसके साथ ही स्वीप गार्डन में विभिन्न आकर्षक सेल्फी जोन भी बनाया गया है। सेल्फी जोन में कलेक्टोरेट सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सेल्फी लेकर मतदाता जागरूकता का परिचय दिया। कार्यक्रम में हॉकी का गोल कीपर एवं वन्य जीव को प्रदर्शित करते हुए वन विभाग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आकर्षक सेल्फी जोन बनाया गया। स्वीप गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा चुनाव पर्व देश का गर्व, राजनांदगांव की है पहचान खेले हॉकी और करें मतदान, मेरा वोट मेरा अधिकार, मैं मतदान अवश्य करूंगा आप भी स्वीप नारों से जिले में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जनसामान्य से आव्हान किया गया। उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत पूरे जिले में कार्यक्रम लगातार आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर ऊर्जा एवं उत्साह से नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती रश्मि सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी स्वीप गार्डन में मैं मतदान अवश्य करूंगा…… बोर्ड में हस्ताक्षर कर जनसामान्य से मतदान करने की अपील की।