राजनांदगांव 04 अप्रैल 2024 // जिला पंचायत सीईओ श्री सुरूचि सिंह ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में बैठक ली। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री मृणाल चौबे, सिविल सोसायटी के सदस्य, उद्योगपति, व्यवसायी, यू-ट्यूबर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिला पंचायत सीईओ श्री सुरूचि सिंह ने स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिल में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा मतदाताओं को मतदान तिथि 26 अप्रैल 2024 को मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों से मतदाता जागरूकता के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने का आग्रह किया।
जिला पंचायत सीईओ श्री सुरूचि सिंह ने बताया कि संस्थानों, कॉलोनियों, कार्यस्थलों, सार्वजनिक परिवहन स्थलों सहित अन्य स्थानों पर मतदाता जागरूकता के लिए होर्डिंग्स उपलब्ध कराया जाएगा। नगर निगम की सभी दुकानों की दीवारों पर होर्डिंग लगाए जाएंगे। स्वच्छता दीदियां घर-घर पहुंचकर मतदाता जागरूकता के लिए पांम्पलेट देंगी। उन्होंने विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों को स्वीप मतदाता जागरूकता के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करने कहा। उन्होंने बैठक में उपस्थित यू-ट्यूबर्स से कहा कि विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले स्वीप कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार कर मतदान करने के लिए जनसामान्य को प्रेरित करें।