NCC विभाग द्वारा भिलाई में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

भिलाई 22 जुलाई 2024 // इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर, भिलाई में प्रभारी प्राचार्य डॉ नीता डेनियल के मार्गदर्शन में सिखों कमाओ व प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कार्यक्रम का आयोजन NCC विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन NCC प्रभारी सब लेफ्टिनेंट महेश कुमार अलेंद्र ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ अजय मनहर ने कहा – आपको किसकी ज्यादा आवश्यकता है उसे देखो फिर योजना बना कर क्रियान्वयन करो I यदि उसमें कमी है सीखो I इस तरह से आप लोग सीखकर कमा सकते हैं I साथ-साथ प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे मे विस्तार से जानकारी दी l तत्पश्चात राजनीति विभाग के प्रो अमृतेश शुक्ला ने भी जानकारी दी। अंत में प्रभारी प्राचार्य ने सीखो कमाओ व प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में डॉ किरण रामटेके, डॉ सुशीला शर्मा, डॉ दिनेश कुमार सोनी, प्रो. कौशल्या शास्त्री, , डॉ भूमिराज पटेल, डॉ अजय मनहर, प्रो अत्रिका कोमा, प्रो अमृतेष शुक्ला एवं बड़ी संख्या में छात्र – छात्राएँ उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment