दिनांक 22/जुलाई 2024 // स्टेशन रोड तरुण टाकीज के सामने होटल गार्नेट इन मोहन नगर मे आग लगने की सूचना पर अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को सूचना दिया गया आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीमों तत्काल रवाना किया गया और वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने धुएं से भरे होटल के किचन पर घुसकर तीन कमर्शियल सिलेंडर को बाहर निकाला और होटल में फँसे लोगों को सुरक्षित जगह स्थान पर निकाल कर में बड़ी मशक़्क़त से आग पर क़ाबू पाया और आग को एक गाड़ी पानी की मदद से आग पर क़ाबू पाया और जिससे एक बड़ा हादसा होने से टला और भारी जानमाल की हानि होने से बचाया गया । आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है । जिला अग्निशमन अधिकारी श्री नागेंद्र कुमार सिंह जी ने बताया अग्निशमन कर्मी द्वारा एक अच्छी टीम बनाकर आग जनी स्थान पर समय पर पहुँच कर आग को समय पर काबू पाया लिया गया एवंस्पॉट पर किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुआ ।
अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाए जिला दुर्ग
अग्निशमन कार्यालय नंबर 0788-2320120