अगर ये तुम्हारी चुनौती है तो मुझे स्वीकार है लेकिन तुम्हारे लड़ने के तरीके पर धिक्कार है – सीएम भूपेश

अगर ये तुम्हारी चुनौती है तो मुझे स्वीकार है लेकिन तुम्हारे लड़ने के तरीके पर धिक्कार है – सीएम भूपेश

OFFICE DESK :- सीएम भूपेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुवे कहा कि अगर ये तुम्हारी चुनौती है, तो मुझे स्वीकार है, लेकिन तुम्हारे लड़ने के तरीके पर धिक्कार है

सनद रहे! भले ‘संस्थान’ तुम्हारा हथियार हैं
लड़कर जीतेंगे! वो भीख नहीं आधिकार है

फिर भी एक निवेदन स्वीकार करो-

कायरों की तरह न तुम छिपकर वार करो
राज्यपाल पद की गरिमा मत तार-तार करो

Related posts

Leave a Comment