नगर पालिक निगम के तहत आज महापौर सफीरा साहू व आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने शहर के ऐतिहासिक दलपत सागर के प्राचीन शिव मंदिर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया……

नगर पालिक निगम के तहत आज महापौर सफीरा साहू व आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने शहर के ऐतिहासिक दलपत सागर के प्राचीन शिव मंदिर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया……

जगदलपुर। आगामी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व के पूर्व आज महापौर व आयुक्त ने दलपत सागर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर की साफ-सफाई ,विद्युत व्यवस्था के साथ विशेष साज-सज्जा करने के लिए नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है । वही आज दलपत सागर मध्य स्थित शिव मंदिर के आसपास पैच वर्क कार्य का विधिवत पूजा किया गया ,इस निर्माण कार्य को नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा ही किया जाएगा ।

मंदिर के आसपास कंक्रीट करने के लिए नाव के माध्यम से गिट्टी रेती व सीमेंट पहुंचा दिया गया है जिसका कार्य जल्द पूरा किया जाएगा ।

साथ ही महाशिवरात्रि पर्व पर दलपत सागर में स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं के जाने के लिए विशेष वोट नगर निगम प्रशासन द्वारा चलाया जाता है जिसके लिए भी महापौर ने संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारी दुरुस्त करने का निर्देश दिया है ।

महापौर ने बताया दलपत सागर स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की विशेष आस्था रहती है ,जिसके लिए नगर निगम के अधिकारियों को सभी तैयारियां महाशिवरात्रि पर्व के पूर्व करने का निर्देश दिया गया ।

इस दौरान स्वच्छता विभाग के हेमंत श्रीवास ,व सुरेश सिंह तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।

Related posts

Leave a Comment