संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कार्यालय के सामने कांग्रेस परिवार के साथ किया बाबा रामदेव के भव्य शोभायात्रा का स्वागत……

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कार्यालय के सामने कांग्रेस परिवार के साथ किया बाबा रामदेव के भव्य शोभायात्रा का स्वागत……

श्रद्धालुओं को मिष्ठान एवं पेयजल वितरण कर सभी श्रद्धालुओं का अभिवादन किया गया

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने बाबा रामदेव जी का विधि विधान से पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ एवं बस्तर के सुख शांति समृद्धि की कामना की

बाबा रामदेव के माघ मेले के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

जगदलपुर। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने कहा की पीरों के पीर बाबा रामदेव का आशीर्वाद बस्तर एवं छत्तीसगढ़ पर सदा बना रहे बस्तर में सदा सुख शांति समृद्धि कायम रहे यही कामना बाबा रामदेव  से करते हैं।

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ श्रीमती संगीता जैन ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल, जनपद सदस्य धनीराम बघेल वरिष्ठ पार्षद राजेश राय, पार्षद सुखराम नाग मनोनीत पार्षद कौशल नागवंशी वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह महामंत्री हेमू उपाध्याय,साकेत शुक्ला, अनुराग महतो, अवधेश झा,विजय सिंह, कुलदीप सिंह भदौरिया,विनोद कुकडे, धर्मेन्द्र चौहान समेत बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment